बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आए दिन अपने सोशल मीडिया पर शेरो- शायरी के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल के दिनों में उनके कुछ पोस्ट्स ऐसे रहे हैं जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए हैं। यहां तक कि बॉलीवुड के उनके दोस्त भी सोच में पड़ गए हैं कि आखिर धर्मेंद्र की ऐसी पोस्ट्स के पीछे की वजह क्या है। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिससे पढ़कर सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर भी घबरा गईं और उन्होंने धर्मेंद्र को कॉल कर उनसे 20 मिनट तक बातचीत की। धर्मेंद्र ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने हेटर्स के लिए एक वीडियो शेयर किया है। धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में लिखा है कि किसी इंसान का नेचर नहीं बदल सकता तो मैं कैसे बदलूंगा।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, ‘नहीं चाहते जो, उन्हें भी चाहूंगा..ऐसा ही हूं ऐसे ही रहूंगा। बदले नहीं बदलती फितरत.. मैं कैसे बदलूंगा।’ वीडियो में धर्मेंद्र ने उनकी कमियां निकालने वालों को भी एक मैसेज दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं आप सबके नाम तक अब जानने लगा हूं। दुनिया के किस कोने से, किस नाम से पैगाम आते हैं, मैं जुड़ गया हूं आपसे। आप फैमिली हैं मेरी।’
धर्मेंद्र आगे कहते हैं, ‘जो कोई मुझसे नाखुश है, जो मेरी खामियों को देखते हैं, वो भी खुश रहें। मैं जुड़ा रहूंगा आप सबके साथ। अब आदत हो गई है आपकी। जिंदगी का मतलब ही खुशी से जीना है, तो खुशी से जीयो।’
धर्मेंद्र ने हाल ही में जो इमोशनल पोस्ट किया था, उसमें लिखा था, ‘शऊर न आया सादगी को मेरी, उमर भर मैं सहता आया, सहता ही आया।’ धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने काफी चिंता जताई है। 85 वर्षीय धर्मेंद्र को लता मंगेशकर ने भी कॉल कर देर तक बातचीत की। स्पॉटबॉय से बातचीत में धर्मेंद्र ने लता मंगेशकर से बातचीत का जिक्र किया।
उन्होंने बताया, ‘वो नाजुक पलों में से एक था। पिछला साल हम सब के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। मुझे मेरे परिवार ने भीड़ से दूर फॉर्महाउस में रहने के लिए कहा। मैंने लता जी से 20 मिनट तक फोन पर बातचीत की। लता जी मेरी जान हैं। लॉकडाउन में उनके गानों ने मुझे हिम्मत दी। हम अक्सर बात करते हैं।’
धर्मेंद्र ने बताया कि जब लता जी ने उनकी उदासी का कारण जानने के लिए कॉल किया तब उनकी सारी परेशानी दूर हो गई।