राजकुमार राव, जान्हवी कपूर, वरुण शर्मा अभिनीत फ़िल्म, ‘रूही’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कोविड महामारी के कारण बंद पड़े सिनेमाघरों के खुलने के बाद रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक रूही भी थी जो अब दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। इस फिल्म में वरुण शर्मा के किरदार लखन बेदी को खूब पसंद किया जा रहा है। हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही में वरुण के काम को क्रिटिक्स भी पसंद कर रहे हैं। वरुण शर्मा का बॉलीवुड की बड़ी फ़िल्मों में काम करने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में बहुत मुश्किलें झेली हैं।
ऑडिशन लेने का काम करते थे वरूण शर्मा- वरुण शर्मा का बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं था लेकिन उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक था। जब वो मुंबई आए तो उन्होंने अपने इंटर्नशिप के दौरान फ़िल्मों के ऑडिशन लेने का काम शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी के अंडर भी काम किया। वो शूटिंग के लिए घोड़े, ऊंट, लोगों के खाने- पीने आदि की व्यवस्था करने लगे। लेकिन वरुण को एक्टर बनना था इसलिए उन्होंने फिर अपना ऑडिशन देना शुरू किया।
वरुण शर्मा ने ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बहुत रिजेक्शन झेला है। फिल्मों से लेकर उन्होंने टेली फिल्म्स के ऑडिशंस तक दिए लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था।
जब पेंट के डब्बे में खाना देख रो पड़े थे वरूण- वरुण शर्मा को इसी बीच एक फिल्म मिली जिसमें उनसे कहा गया कि वो हीरो के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। उनसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया और ट्रेन से दिल्ली शूट के लिए भेजा गया। जब वो वहां पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उन्हें बैकग्राउंड आर्टिस्ट के लिए बुलाया गया है।
वरुण शर्मा ने अपने इस अनुभव के बारे में बताया था, ‘मैंने सोचा कि कोई बात नहीं, एक्सपीरियंस मिलेगा इसलिए कर लेते हैं। एक दिन खाने की बात आई तो उन लोगों ने हमें पेंट के डब्बे में खाना दिया। पेंट में डब्बों में चावल, दाल, सब्जी, रोटी दी गई। मेरे और मेरे कुछ दोस्तों के साथ ये किया गया। ये देखकर आधे से ज्यादा लोग रो पड़े। मेरे भी आंखों में आंसू आ गए कि यार इतना नहीं कर सकते।’
इस तरह मिली ‘फुकरे’- वरुण शर्मा को मुंबई में कई सालों तक धक्के खाने पड़े तब जाकर उन्हें साल 2013 में पहली फ़िल्म, ‘फुकरे मिली थी। फ़िल्म के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा को फिल्म के लिए एक नए लड़के की तलाश थी और इसके लिए उन्होंने वरूण शर्मा को चुना। वरुण शर्मा ने भी डायरेक्टर को निराश नहीं किया और फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद से वरुण शर्मा को लगातार सफलता मिलती गई। दिलवाले, राब्ता, फुकरे रिटर्न्स, खानदानी शफाखाना, छिछोरे उनकी कुछ सफल फिल्में रही हैं।