सनी देओल, अमिषा पटेल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा जल्द ही हो सकती है। निर्देशक अनिल शर्मा ने इसके सीक्वल को बनाने पर अपनी बात रखी है और कहा है कि अभी सब कुछ शुरुआती स्टेज पर है। 2001 में आई इस फिल्म ने लोकप्रियता के शिखर को छू लिया था। आज भी इसके गाने और डायलॉग्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में इसके सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो अब शायद दो दशकों बाद बनने जा रहा है।
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर के मेकर्स इस समय बनने वाले सिक्वल को ध्यान में रखकर प्लॉट और स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। अमीषा पटेल और सनी देओल फिल्म की कहानी का मुख्य हिस्सा होंगे। डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष फिल्म में लीड रोल में होंगे, जिन्होंने गदर फिल्म में सनी देओल के बेटे जीता की भूमिका निभाई थी।’
उत्कर्ष बॉलीवुड में बतौर हीरो फ़िल्म, ‘जीनियस’ से डेब्यू कर चुके हैं। यह फिल्म 2018 में आई थी और इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी काम किया था। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म के सीक्वल बनाने को लेकर कहा है, ‘गदर के सीक्वल बनाने को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन सही समय पर ही मैं इसकी आधिकारिक घोषणा करूंगा। फिलहाल के लिए, चीजें अभी शुरुआती स्टेज में हैं।’
अनिल शर्मा की इस बात से यह तो स्पष्ट हो गया है कि गदर के सीक्वल पर काम चल रहा है। फिलहाल अनिल शर्मा देओल परिवार के साथ फ़िल्म ‘अपने 2′ को लेकर व्यस्त हैं। यह फ़िल्म दीवाली 2021 के आस- पास रिलीज होने वाली थी लेकिन अब खबरें हैं कि इसके रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है।
फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की बात करें तो साल 2001 की ये सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इसने सनी देओल के करियर को उछाल तो दिया था ही साथ ही अमीषा पटेल को इंडस्ट्री में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी। अमीषा पटेल की यह दूसरी ही फिल्म थी और उनके सकीना के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया। ये फिल्म उनके करियर की सबसे यादगार फिल्म मानी जाती है।